15 Aug, Independence Day Wishes in Hindi

Independence Day Wishes in Hindi with Images: दोस्तों अगर आप Independence Day पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को wish करने के लिए Best Independence Day Wishes Search कर रहे तो आप सही जगह आये है।
यहाँ हमने आपके लिए Hindi Independence Day Wishes का बेहतरीन Collection तैयार किया है, जिनका प्रयोग कर आप पसंदीदा मैसेज से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Wish कर सके। हमें आशा है की ये Wishes, Greeting Messages, Shayari और Sms जरूर आपको पसंद आएंगे। हम वादा करते है आगे भी आपको इसी तरह Latest Independence Day Wishes in Hindi with Images प्रदान करते रहेंगे। तो आइये इन Best Independence Day Wishes in Hindi with Images विशेष पर एक बार नज़र मारिये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Social media जैसे की Whatsapp Facebook और Twitter पर Share कीजिये।Hindi Wishes,15 Aug,15 August,Independence Day,Festive Wishes,

Latest Independence Day Wishes in Hindi with Images:

Hindi Wishes,15 Aug,15 August,Independence Day,Festive Wishes,
दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए.. Lets salute our nation Happy Independence Day

सरे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा.. वन्देमातरम। जय हिन्द

जिस देश में पैदा हुए हो तुम.. उस देश के अगर तुम भकत नहीं.. नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं.. वन्देमातरम। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत  माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें! स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी.. स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से, आपको जशने आज़ादी मुबारक direct दिल से.. Happy Independence Day

बुलंद भारत  के निकम्मे बच्चो, वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 msg हो गए होते.. Come on, it’s a great day..So wish everybody JAI HIND.. Happy Independence Day

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके.. चैन से जी सके.. इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं.. वन्देमातरम। जय हिन्द

हम हाथ मिलाना भी जानते है.. उखाड़ना भी.. हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी.. वन्देमातरम। जय हिन्द


Read More Independence Day Wishes in Hindi with Images:

Hindi Wishes,15 Aug,15 August,Independence Day,Festive Wishes,
आओ झुक कर सलाम करे उनको.. जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है, घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है.. नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है। भारत  माता की जय

चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर.. हम उनको सलाम करते हैं.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

घर वाला घर नहीं.. हम में किसी का डर नहीं..और कुत्ते को शर्म नहीं।

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान। We all feel proud to be an Indian. Wishing you all a very Happy Independence Day

आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

हर करम अपना करेंगे, दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।

हम हाथ जोड़ना भी जानते है, और हाथ तोडना भी, इसीलिए हम गांधी जी को भी पूजते है और चंदर शेखर आज़ाद को भी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

आज फिर वो नज़र याद कर ले, शहीदों के दिल की वो जवाला याद कर ले, जिसमे बहकर हम आज़ादी के किनारे पहुंचे थे, आओ फिर से खून की वो धारा याद कर ले।

भारत  देश हमारा है, इसे कभी कैद नहीं होने देंगे, जरूरत पड़ी तो अपनी जान दाव पर लगा देंगे, पर इस पर दोबारा आंच नहीं आने देंगे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

देते है सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है, सर नहीं झुके गए इसका, जब तक जान में जान है, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीद लोगो को क़ुर्बानी यु बदनाम न होने देंगे, बची रहेगी जब तक जिस्म में खून की एक भी बूँद, भारत  का आँचल नीलाम ना होने देंगे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

इस स्वतंत्रता दिवस, शहीदों की शहादत याद करे, भारत  की कमान अपने हाथ धरे।

स्वतंत्रता दिवस हमें उन लोगो की याद दिलाता है जो, इस देश की खातिर अपना घर-बार, अपनी ज़िन्दगी तक छोड़ के चले गए, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

ना सिर झुका है कभी, ना सिर झुकायेंगे, अपने दम पे जिए है और अपने दम पे ही जियेंगे।

खुश नसीब है वो माँ जिनके बच्चे इस देख के लिए बलिदान देते है, आओ मिल कर उन लोगो को सुभकामनाए देते है, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

ना राज मेरा है ना पाटट मेरा है, मुझे बस इसी बात पे गर्व है के में #हिंदुस्तान का हूँ, और हिंदुस्तान मेरा है।

दूध मांगोगे खीर देंगे, और कश्मीर अगर माँगा, तो चीर देंगे।

खून अब तक न खौला जिसका, वो खून नहीं पानी है वो, जो देश के काम न आये, बेकार की जवानी है वो, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

 

Best Independence Day Wishes in Hindi:

Hindi Wishes,15 Aug,15 August,Independence Day,Festive Wishes,
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें..सच में ज़िन्दगी है वही.. जिओ सच्चे भारतीय  बन कर.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो

चलो फिर से खुद को जगाते हैं.. अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं.. सुनहरा रंग है स्वतंत्र का शहीदों के लहू से.. ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं। स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह.. दुश्मनों से सीधी बात करती है..Wishing you all a very Happy Independence Day

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय  हैं हम.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो

हिन्दुस्तान, वतन है ऐसा जो कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा इस से है ऐसा जो कोई न तोड़ पाये, दिल होंगे कई पर जान एक है हमारी, हिंदुस्तान हमारा है और ये शान है हमारी।

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम्

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ.. और हिन्दुस्ता मेरा है। जय हिन्द

दूध मांगोगे तो खीर देंगे.. कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है..जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है.. बोलो भारत  माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते.. लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द

यु तो हम किसी पराई चीज पर नज़र नहीं डालते, पर इतने अहिंसावादी भी नहीं कि कोई हमारी भारत  माँ पर नज़र डाले और हम चुप-चाप बैठे रहे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

क्यों मारते हो लोगो, सनम के लिए, देगी न दुप्पटा भी कफ़न के लिए… मरना है तो देख के लिए मरो कम से कम तिरंगा  तो मिले कफ़न के लिए।

दुआ है मेरी एक ही रब्ब से, रहे हिन्दू मुस्लिम ऐसे मिल-जुल कर, के मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

Here is some more Hindi Independence Day Wishes:

Hindi Wishes,15 Aug,15 August,Independence Day,Festive Wishes,
अगर भारत  हो महान बनाना है तो भरस्टचारी को मिटाना होगा, ये किसी एक का काम नहीं, पुरे जान-सम्प्रदाय को आगे आना होगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

अगर पहली गोली उनकी चलेगी, तो आखिरी गोली हमारी होगी।

इस स्वतंत्रता दिवस, आओ शीश झुकाकर प्रणाम करे उन लोगो को, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है…. बड़े ही खुशनसीब होते है वो लोग, जिनका खून देश के काम आता है।

जंगलों में भागते हुए शेर देखे है, पेड़ो पे बैठे मौर देखे है, नादिया कहती है, उमड़ना सीखो समुन्दर से, हमने हलकी-फुलकी बारिशो के शोर देखे है, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

हस्ते हस्ते चढ़ गए सूली, खाई बहुतो ने सीने पे गोली, आओ उन्हें प्रणाम करते है, मिट गए जो लोग इस देश की खातिर, हम सब उन्हें सलाम करते है।

लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान, माइकल देखा, एल्विस देखा, सब देखा मेरी जान सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

जिस दिन रास्तों पे भीख मांगते बच्चे न दिखे, उस दिन सोचने के हमारा भारत  आज़ाद हो गया।

जिसकी बीवी मायके गयी हो, वो स्टेटस पर तिरंगा  लगा कर आज़ादी का जश्न मना सकते है।

बेबी को बास पसंद है, मोदी को विदेश पसंद है, खान को केस पसंद है, हमे हमारा भारत  देश पसंद है।

स्वतंत्रता दिवस का जश्न अधिक प्रासंगिक होगा, जब हम शांति से प्यार करना शुरू कर देंगे और झगड़ा बंद कर देंगे।

स्वतंत्रता भगवान से उपहार है, मुझे आशा है कि हम हमेशा के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए.. ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए.. मारना है तो मरो वतन के लिए तिरंगा तो मिले कफन के लिए.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

संस्कार, संस्कृति और शान मिले.. ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले.. रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर.. मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते.. और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।

अगर भारत  को है महान बनाना.. तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना.. ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

पहली गोली वो चलाएंगे.. और आखिरी हम.. जय हिन्द।


Comments

Popular posts from this blog

BEST Advance Happy Birthday Wishes With Images In English

Muharram Mubarak 2020 : Best Muharram Wishes, Shayari, Quotes, Status, Messages and Images, Greetings, SMS, Pictures, Photos, Wallpapers, Share with your Friends on Facebook, Whatsapp

Happy Navaratri 2020 Wishes Images, Photos, Quotes, Messages, Wallpapers and Status for Facebook and Whatsapp