Happy Birthday Friend Wishes In Hindi ( जन्मदिन की शुभकम्नाये विशेस )
“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।” Happy Birthday yaara
“चांद चांदनी लेकर आया है, चिड़ियों ने गाना गाया है, फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..”
“भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको, Chand सितारों से सजाए आपको, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान Zindagi में इतना हसाए आपको।” *जन्मदिन की बधाई *
“ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे, दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल, की उसको गिले की कोई वजह न दे..
“आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!” Happy Birthday
“आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा, जो आपके दिल की इच्छा है | एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं !” जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
“ऐसा हो Birthday तुम्हारा, दुःख ना आये कभी दोबारा, Khushiyan के हो नज़ारे चारो और, हम पि कर मचाये शोर ही शोर।” *जन्मदिन की बधाई *
“हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हो, हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!”
“फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा।”
“तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ…”
“जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो.. हर दिन युही खुस रहो… खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो… हर साल जन्मदिन मानते रहो…”
“तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ , या दे दूँ चाँद सितारे जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे ज़िन्दगी तेरे नाम लिख दूँ तो लगता कम हैं , दामन में भर दूँ हर पल खुशियों से तुम्हार”
“आपका जन्म दिन हैं ख़ास क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास… और आज पूरी हो आपकी हर आस..”HAPPY BIRTHDAY
“Life का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ Without any Fear हर पल जियो Without any Tear, Enjoy your day my Dear,”HAPPY BIRTHDAY
“ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए! उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए! तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!! कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो!!”
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट करू क्या उपहार तुम्हे, बस इसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…”
“एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता, पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते हैं, और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं..”
Comments
Post a Comment