Good Morning Hindi Messages

Good Morning Hindi Messages


ख्वाहिशों को जेब में रखकर निकला कीजिये जनाब;
खर्चा बहुत होता है, मंजिलों को पाने में!

सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे
तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात

रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला बस अभी शुरू हुआ हो…
सुप्रभात


नहीं”और “हाँ” यह दो छोटे शब्द हैं लेकिन………
उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है…
हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और…
हाँ” देर से बोलने पर…
शुभ प्रभात


एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
है जिंदगी तो अपने है
सुप्रभात!


हमें अपने आप को हमेशा सिर्फ खुश रखने के तरीके खोजने चाहिए,
क्योंकि तकलीफों का क्या वो तो हमें खुद ही खोजती रहतीं है ।
शुभप्रभात


वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
गुडमोर्निंग!


सबसे बढ़िया दवा हँसी और
आश्चर्य की बात कि ये सब निशुल्क हैं
।। सदा मुस्कुराते रहें।। सुप्रभात ।।


लोग बारबार कहते रहते है कि, जिंदा
रहेंगे तो फिर मिलेंगे,
लेकिन, हम कहते है कि – आप मिलते
रहोगे तो जिंदा रहेगे
आपका दिन मंगलमय हो!


जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है,
वैसे वैसे शांत रहना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है,
नोटों को कभी बजते नहीं देखा,
शुभ प्रभात!


कोई हमारी गलतियां निकालता है तो
हमें खुश होना चाहिए… क्योंकि,
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित
बनाने के लिए अपना दिमाग और
समय दे रहा है
आपका दिन मंगलमय हो!


किसी ने पूछा आपका इस जहा में अपना कौन है?
मैंने हंसकर कहा वक़्त
अगर वो सही है तो सभी अपने वरना कोई नहीं।
सुप्रभात


सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या क़माल की होती है।
धरती पर सर रखो और दुआ आसमान में काबूल हो जाती है।
सुप्रभात


जो लोग दुसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुँशिया सबसे पहले उनके ही दरवाजे पर दस्तक देती है।
आपका दिन शुभ हो।


रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी और ज़ीने का मज़ा भी आएगा।
सुप्रभात


ज़िन्दगी की परीक्षा में कोई नंबर नहीं मिलते है साहब।
लोग आपको दिल में जगह दे दे तो सोचना आप पास हो गए।
सुप्रभात


ज़िन्दगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है।
सुप्रभात


मतलबी लोग रिश्ते सिर्फ यह सोचकर निभाते हैं कि मुझे इस इंसान से दोबारा काम पड़ सकता है।


दूसरों के साथ वह व्यवहार न करें जो आपको अपने लिए पसंद न हो।
सुप्रभात


तलाश में बीत गई सारी जिंदगानी;
अब समझा की खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता…
सुप्रभात


सबसे अच्छी दोस्ती हमारी दोनों आँखें आपस में निभाती हैं। जीवन भर एक दूसरे के साथ खुलती हैं और एक दूसरे के साथ ही बंद होती है। जबकि एक दूसरे को जीवन भर देख नहीं पाती हैं।
सुप्रभात


आधी मुश्किल हल हो जाती है जब हमारा कोई अपना हमसे कहता है "चिंता मत करो, सब ठीक हो जायेगा"
सुप्रभात


जो चेहरा पास नो हो उसकी आवाज़ में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे, उसके अंदाज़ में खुश रहो
जो लौट के नहीं आने वाले, उनकी याद में खुश रहो
कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो
सुप्रभात


लोग आइना कभी भी न देखते अगर
आइने में चित्र की जगह चरित्र किखाई देता।
सुप्रभात


ऐ मेरे रब तू सबकी हिफाज़त करना
जान किसी की भी हो सबको सलामत रखना
दर्द छू कर गुजर जाए नासूर ना बनने पाए
आई है जो अंधी ऐ मेरे रब तू इस अंधी से सबको बचाए रखना
सुप्रभात


कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है ।
शुभप्रभात


आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नहीं।
शुभप्रभात


प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके विचार हैं।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैऔर दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
इसलिए बड़ा सोचें और रोज जीतने के लिए प्रयास करें!!


मुबारक हो आपको एक नए
और कामयाब दिन की शुरुआत


व्यवहार" घर का शुभ कलश है।
और "इंसानियत" घर की "तिजोरी"।
"मधुर वाणी" घर की "धन-दौलत" है।
और "शांति" घर की "महा लक्ष्मी"।
"पैसा" घर का "मेहमान" है।
और "एकता" घर की "ममता।
व्यवस्था" घर की "शोभा" है
और समाधान "सच्चा सुख"।
सुप्रभात


सुप्रभातमिली हैं ज़िंदगी, तो कोई मकसद भी रखिए, सिर्फ सांसे लेकर, वक़्त गवाना ही ज़िंदगी तो नहीं...!!


यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है। सुप्रभात


कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं…
इंसान की असलियत तो वक्त बतता है !
शुभ प्रभात


छोटी छोटी खुँशिया ही तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशो का क्या, वो तो पल पल बदलती है।
शुभ प्रभात


दूरिया कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती है
और नजदीकियां कभी रिस्तो को बना नहीं सकती है,
अगर भावनाये सच्चे ह्रदय से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते है
फिर चाहे हो मिलो दूर क्यों न हो
सुप्रभात


हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं हम
हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
सुप्रभात


अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तक़दीर में वही पाओगे ,
मगर भरोसा अगर खुद पर हो तो वही पाओगे , जो तुम चाहोगे।
सुप्रभात


छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं..
"शुभ प्रभात"


वही रखेगा मेरे घर को बलाओं से महफूज,
जो शजर से घोसला गिरने नहीं देता।


हवा खिलाफ थी लेकिन चिराग भी खूब जला,
खुदा भी अपने होने का क्या क्या सबूत देता है।


दवा शरीर में जाये तो असर अच्छा होता है,
अच्छे विचार मोबाइल में नही,
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है...!!!
सुप्रभात


हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती बल्कि...
आज का सुकून भी चला जाता है।
सुप्रभात


ज़िन्दगी की रेस में लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते, वही लोग तोड़कर हराने की कोशिश करते है।
सुप्रभात


छू ना सको आसमान तो न सही लोगों के दिल के छूने का आनन्द भी आसमान छूने से काम नहीं है।
सुप्रभात


मंज़िल से जरा कह दो
अभी पंहुचा नहीं हूँ मैं
मुश्किलें ज़रूर है मगर ठहरा नहीं हु मैं।
सुप्रभात


यक़ीन रख सब कुछ होगा ,सही वक़्तवक़्त ख़राब है, तेरी ज़िंदगी नहीं
सुप्रभात


जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।
सुप्रभात


आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!!

सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता.!!
शुभ प्रभात


अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे, क्यों की ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
सुप्रभात


जिन्दगी को आसान नहीं, खुद को, मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नही आता.. बस समय को , सही बनाना पड़ता है !!
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात!


ऐ ज़िन्दगी सदा मुश्किलों के हल दे ,
फुर्सत के कुछ पल दे, थक न सकें हम दुआ है दिल से ,
सबको आज सुखद और बेहतर कल दे।
सुप्रभात!


अगर कोई आपकी उम्‍मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्‍योंकि उम्‍मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…


“बुराई” करना रोमिंग की तरह है!
करो तो भी चार्ज लगता है और सुनो तो भी चार्ज लगता है!
और “नेकी” करना जीवन बीमा की तरह है!
जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी
तो “धर्म” की प्रीमियम भरते रहिये और अच्छे कर्म का”बोनस” पाते रहिये!
सुप्रभात


आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात


किसी ने पूछा , इस जहां में आपका अपना कौन है ?
मैंने कहा वक्त
सुप्रभात!


सुबह का सलाम सिर्फ रिवाज़ नहीं
बल्कि आपकी फिक्र के एहसास भी हैं
ताकि रिश्ते ज़िंदा रहे और यादे भी बनी रहें
सुप्रभात


ताक़त आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
सुप्रभात


ज़मीन अच्छी हो
खाद अच्छी हो
परंतू पानी अगर खारा है तो फूल कभी खिलते नहीं
भाव अच्छे हो कर्म अच्छे हो
मगर वाणी ख़राब हो तो संबंध कभी टिकते नहीं।
सुप्रभात


जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं की कौन हमसे आगे है या कौन पीछे यह भी देखन चाहिए की कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ हैं जुड़ना बड़ी बात नहीं जुड़े रहना बहुत बड़ी बात है
गुड मॉर्निंग


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे
आपके लिए सारी खुशियाँ आपके पास हो।
सुप्रभात


धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है...
माली यदि किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से भी सीचें तब भी फल तो मौसम आने पर ही लगेगा......
सुप्रभात


जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए..!
धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते ......!


जो चीज़ आपको चैलेंज करती है
वही आपको चेंज करती है


सुप्रभात
जो व्यक्ति स्पश्ट, साफ़, सीधी बात करता है
उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर होती जरूर है
लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता


जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा


ज़िन्दगी हसाये तब समझना की अच्छे कर्मो का फल मिल रहा है, और जब ज़िन्दगी रुलाये तब अच्छे कर्म करने का समय आ गया है।
सुप्रभात


प्यारे से मौसम में,
प्यारी से हवाओं में,
प्यार के साथ गुड मॉर्निंग

जीवन एक दर्पण की तरह है।
यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं तो
यह भी आपको मुस्कान देगा !




नयी सुबह, नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ, आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…


खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत


जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों। सुप्रभात


जो तू चाहे वो तेरा हो, खूबसूरत रातें और रोशन सवेरा, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिल सिला, दोस्त मेरा हो कामयाब हर मंजिल पर !
गुड मॉर्निंग!!


दुआ का रंग नहीं होता मगर ये रंग ले आती है…
सुप्रभात!


ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!


जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे।
सुप्रभात


कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।


हर सुबह आपकी सुहानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात!


ज़रूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते सीखा देते है।
सुप्रभात


ज़िन्दगी कभी किसी की भी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है।
कुछ नज़र अंदाज़ करके, कुछ बर्दाश्त करके, कुछ मेहनत करके और कुछ सही समय पर सही फैसले करके।
सुप्रभात


गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी, सुबह-सुबह आपको पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना हैI
गुड मॉर्निंग


अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं..जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं. जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं…. जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है.
सुप्रभात


बारिश की बूँदें
भले ही छोटी हों ..
लेकिन
उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी, जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
आपका दिन शुभ हो I


किसी का सरल स्वाभाव उसकी कमज़ोरी नहीं होते हैं
उसके संस्कार होते है
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है किन्तु उसका बहाव
बड़ी से बड़ी चट्टान को भी टुकड़े कर देता है।
सुप्रभात


हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया भगवान का नाम
कभी व्यर्थ नही जाता...!!!
सुप्रभात


आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम का कही नाम न हो…
हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो


खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
मगर ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
गुड मॉर्निंग


आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो
सुप्रभात


आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
और असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।


सच्चाई और अच्छाई अगर अपने में नहीं तो कही भी नहीं...!!!
सुप्रभात


ना फिसलो इस उम्मीद में की कोई तुम्हे उठा लेगा।
सोच कर मत डुबो दरिया में की कोई तुम्हे बचा लेगा।
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनो का दोस्तों
अगर देखा तुम्हे मुसीबत में हर कोई यहाँ मज़ा लेगा।
सुप्रभात

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशिया आज आपके पास हैं
उससे भी ज्यादा कल हों…
सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग


जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते
Good Morning


किसी के पैरे में गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है, अपने पैरे पर चल कर कुछ बनने की ठान लो !!


सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है,
जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की।
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवन ही सफल जीवन है !!
सुप्रभात


हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।


दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…


अच्छे लोगो की परीक्षा कभी न लीजिये क्योँकि
वे पारे की तरह होते है, जब आप उन पर चोट करते है तो वो टूटते नहीं है,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी ज़िन्दगी से निकल जाते है।
सुप्रभात


खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है ,
हमें आपकी याद आयी इसलिए ये संदेश आपको भिजवाया है,
हमारी दुआ है इतनी कि आपका हर दिन शुभ दिन हो जाये,
सुप्रभात..


रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये...!!
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो...,
जो अपना हुआ तो समझेगा.., जो पराया हुआ तो छुटेगा....!!
शुभ प्रभात


जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं, एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है....
खुद कितने भी उलझे रहो, पर दुसरो को हमेशा मिठास दो....
सुप्रभात


माना दुनियाँ में सब जगह धोखा हैं, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।
सुप्रभात


ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी अहंकार नहीं करते क्यूंकि वो भी जानते है की आसमान में बैठने की जगह नहीं होती।
सुप्रभात


जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो,
एक वो जो पसन्द है उसे हांसिल करो,
दूसरा वो जो हांसिल है उसे पसंद करो।
सुप्रभात


आईने का जीना भी लाजवाब हैं
जिसमे स्वागत सबका है लेकिन संग्रह किसी का नहीं।
सुप्रभात


खुश रहिये मुस्कुराते रहिये
आपका दिन शुभ हो


मुँह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते !
डरना तो… मीठा बोलने वालों से चाहिए जो दिल में नफरत पालते हैं
और वक़्त के साथ बदल जाते हैं
सुप्रभात


शीशा कमज़ोर बहुत होता है
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात


सच्चे और अच्छे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह अनोखा होता है,
जिसकी उपस्थिति याद नही रहती,किन्तु उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है।
सुप्रभात
आपका दिवस मंगलमय हो


एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता
और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं
शुभ प्रभात


असली सुख, दुसरे के जीवन में ख़ुशी लाना होता हैं,
दूसरो के जीवन में आप तभी ख़ुशी ला सकते हैं,
जब आप स्वयं ख़ुश हो
शुभ प्रभात


कामयाबी कभी बड़ी नही होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
शुभ प्रभात


रिश्तों" की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए
क्यों कि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान
शुभ प्रभात

शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है।
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो।


कई पैंरा तो नंगे फिरदे
सर ते लभदे छावां
मैनु दाता ने सब कुछ दिता
क्यों ना शुकर मनवां
सुप्रभात


कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से , बस तसल्ली हो जाती है कोई फिकरमंद है अपना।
सुप्रभात


सफलता की ऊंचाई पर हो
तो धीरज रखना, पक्षी भी
तो धीरज रखना, पक्षी भी
बैठने की जगह नहीं होती
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


लिबास कितना भी कीमती हो
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


कितने दूर निकल गए
रिश्तों को निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने
अपनों को पाते पाते
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले जागना जरूरी
सुप्रभात


बीते कल से सीख लें, आज को जीना सीखें और आने वाले कल से उम्‍मीद रखें।
सुप्रभात


जागिए और आज से एक प्रेरणादायक जीवन जीना शुरू कीजिए।
सुप्रभात





यह महत्व नहीं रखता कि तुम्हारा अतीत कितना कठिन था, तुम हमेशा दुबारा शुरुआत कर सकते हो – गौतम बुद्ध
सुप्रभात


खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। – महात्मा गांधी
सुप्रभात


दोनों तरफ से रिश्ते निभाए जाएं वही रिश्ता कामयाब होता है।
एक तरफ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनाई जाती।
सुप्रभात


झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता अगर राहों में उनके पत्थर न होते
सुप्रभात


सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये, क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है
सुप्रभात


छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है।
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात

सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है, चाहे जीत हो या विचार।
शुभ प्रभात


ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सिख मिलेगी।
सुप्रभात


सुख में और दुःख में,
आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं।
सुप्रभात


जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..
अपने साथ में ये 3 शब्द रखें..
कोशिश, सच ,विश्वास...
कोशिश- बेहतर भविष्य के लिए,
सच - अपने काम के साथ,
विश्वास- भगवान के ऊपर
तो आप निश्चित रूप से सफल होगे।
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


पक्के इरादे तक़दीर बदल देते है।
किस्मत मोहताज़ नहीं हाथो की लकीरो की।
सुप्रभात


आज बेहतर कुछ नहीं क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
सुप्रभात


एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं...
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली...!!
इंसान बहुत कमाल का है
पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता!
आपका दिन शुभ हो


किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है उसके संस्कार होते है।
सुप्रभात


ज़िन्दगी आसान नहीं होती, ऐसे आसान बनाना पड़ता है।
कुछ अंदाज़ से, कुछ नजर अंदाज़ से।
सुप्रभात


जहाँ कदर न हो वह जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो या किसी का दिल।
सुप्रभात




अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता , और स्वाभिमान निचे झुकने नहीं देता।
सुप्रभात


खुश होना है तो तारीफ सुनिए और बेहतर होना है तो निंदा.
सुप्रभात


सुलझा हुआ मनुष्य वह है....जो अपने निर्णय स्वयं करता है.... और... उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता.....!!!
सुप्रभात


जीवन में कभी किसी की हुई भलाई व्यर्थ नहीं जाती।
वह कब किस रूप में लौट कर आएगी , ईश्वर ही जनता है।
सुप्रभात

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें,
आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…



नहीं बदल सकते हम खुद को औरो के हिसाब से ,
एक लिबास मुझे भी दिया है , खुदा ने अपने हिसाब से.
सुप्रभात


हारने न देना मेरे प्रभु। कठिन इम्तेहान है , जितने में ही प्रभु, हम दोनों का मान है, क्यूंकि आपके भरोसे हु मैं , यही मेरी पहचान है।
सुप्रभात


गलती उसी से होती है जो काम करता है। निकम्मो की ज़िन्दगी तो दुसरो की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है।
सुप्रभात


तारीफ की मोहताज़ नहीं होते सच्चे लोग क्योंकि, कभी असली फूलो पर इत्र नहीं लगाया जाता।
सुप्रभात


खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो, ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो।
सुप्रभात


डिग्रियाँ तो तालीम के ख़र्चों की रसीदें है...
इल्म वही है जो किरदार में झलकता है.
सुप्रभात


हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को; तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
गुड़ मॉर्निंग


रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी दुआ है आज की
सुबह आए आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर



आपकी आँखों को जगा दिया हमने
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की सोए हुए हैं हम
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने


अंतर्मन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा , यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है।
सुप्रभात


फूंक मारकर हम "दिये" को बुझा सकते है l
पर "अगरबत्ती" को नहीं,
क्योंकि जो "महकता' है उसे कौन बुझा सकता है...
और जो "जलता" है वह खुद बुझ जाता है।
शुभ दिन
आपका दिन मंगलमय हो l


कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है ।
शुप्रभातम्

सुप्रभात
खुश रहने का राज़ यही है की जहां हो, उसे स्वीकार करो , हर लम्हे को जी भर के जियों।


उजालो में मिल ही जायेगा.. कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे..!!
सुप्रभात


रस्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते है
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु।
मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी।
सुप्रभात


मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख
सुप्रभात


अवसर" और "सूर्योदय में एक ही समानता है
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
सुप्रभात


थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं
अपनों के बिना..!!
सुप्रभात

छोटी सी दुआ...
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो..!!!!!
सुप्रभात


यदि आप नहीं जानते हैं तो
पूछिये
यदि आप किसी बात से सहमत नहीं है तो ..
चर्चा करिये
यदि आपको कुछ पसंद नहीं है तो..
बताइये
लेकिन चुप रहकर किसी निर्णय तक मत पहुँचिये
सुप्रभातम्


मुस्कान को तभी रोको
जब वो किसी को चोट पहुंचा रही हो वरना
खिलखिलाकर हँसते रहो
सुप्रभात


मोह इतना न करे कि बुराइया छुप जाए, और
घृणा भी इतनी न करे कि अच्छाइयाँ देख ही न पाएं।
सुप्रभात


"शब्दों" का और "सोच" का ही अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में
कभी हम समझ नहीं पाते हैं
और कभी समझा नहीं पाते हैं
सुप्रभात


अगर खुदा ने बुरा वक़्त नहीं बनाया होता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैर में छुपे हुए अपने कभी नज़र नहीं आते।
सुप्रभात


स्नेह का धागा
और संवाद की सुई,
उधड़ते रिश्तों की
तुरपाई कर देती है।
संवाद बनाये रखिये।
सुप्रभात।


दुनिया तो एक ही हैं।
फिर भी सबकी अलग है।
सुप्रभात


ठोकर नहीं खाएंगे जनाब
तो कैसे जानेंगे , की आप पत्थर के बने है या शीशे के।
सुप्रभात


कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे
गुड मॉर्निंग






जो दुसरो को अपनी दुआओ में जगह देते है,
खुशियाँ सबसे पहले उनके दरवाजे पर ही दस्तक देती है।
गुड मॉर्निंग !


सफर जो धुप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाव चाव चली


ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशो का है
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को काम चाहिए
आप स्वस्थ रहे, खुस रहे
आपका दिन शुभ हो


ताकत की ज़रूरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो। वार्ना दुनिया में सबकुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।


सादगी से बढ़कर किओ श्रृंगार नहीं होता। और विनम्रता से बढ़कर को व्यवहार नहीं होता।
शुभ प्रभात


रिश्ते बनाना इतना आसान है जैसे - मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना। ..
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे - पानी पर पानी से पानी लिखना।
गुड मॉर्निंग


जब हम गलत होते हैं, तो समझौता चाहते हैं
और दूसरे गलत होते हैं...तो हम न्याय चाहते हैं।
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है,
और सुधार लेना प्रगति है।


समय और जिन्दगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और..
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है ।
शुभ प्रभात


आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥


शुभचिंतक वो नही होते जो आपसे रोज़ मिलें और बातें करें...
शुभचिंतक वो है जो आपसे रोज़ ना भी मिल सकें फिर भी आपकी ख़ुशी के लिए प्रार्थना करें...
सुप्रभात


साइलेंट मोड पर
सिर्फ फ़ोन अच्छे लगते है....
रिश्ते - नाते और दोस्त नहीं।
गुड मॉर्निंग


सृष्टि का एक नियम हैं
जो बांटोंगे वही आपके पास बेहिसाब होगा
फिर वह चाहे धन हो , अन्न हो सम्मान हो , अपमान हो
नफरत हो या प्रेम
सु-प्रभात


हजारों उलझने रहो में, और कोशिशे बेहिसाब !
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !
सुप्रभात


वजह की तलाश में। . वक़्त न गवाया करो
बेवजह बेपरवाह बेझिझक बस मुस्कराया करो।
गुड मॉर्निंग


जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
सुप्रभात


किसी से बदला लेने का सुकून बस कुछ दिन रहेगा..
"लेकिन" किसी को माफ़ कर देने का सुकून ज़िंदगी भर रहेगा.
सुप्रभात


चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नही की जीवन मे संघर्ष नही है...
बस ईश्वर पर भरोसा ज्यादा है।
सुप्रभात


दो चीजों की गिनती करना छोड़ दो
खुद का दुःख
दुसरो का सुख
ज़िन्दगी आसान हो जाएगी
सुप्रभात


कष्ट" और "विपत्ति" मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं
जो व्यक्ति साहस के साथ उनका सामना करते हैं वे सदैव सफल होते हैं
सुप्रभात






वक्त, ऐतेबार और इज्जत।
ऐसे परिंदे हैं जो उड़ जायें तो वापस नही आते
सुप्रभात


ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात


कहते है दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती , पर दोस्त तो आईने होते है , और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
सुप्रभात


सुप्रभात कोई साधारण शब्द नहीं बहुत ही अर्थपूर्ण है,
सु-सुबह से शाम तक आप
प्र-प्रसन्नता पूर्ण
भा-भाग्यशाली एवं
त-तनाव रहित रहें।
आपका आज का दिन मंगलमय हो


शुभ प्रभात
ज़िन्दगी के रंगमंच पे अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे


मन की सोच सुन्दर हो तो सारा संसार सुन्दर है।
सुप्रभात


किसी की सलाह से रास्ते ज़रूर मिलते है , पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
सुप्रभात


बचपन की सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी ये थी की बड़े होते ही ज़िन्दगी मज़ेदार हो जाएगी।
सुप्रभात


आसमां में मत ढूंढो अपने सपनो को , सपनो के लिए ज़मी भी ज़रूरी है। सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या , जीने के लिए एक कमी भी ज़रूरी है।
सुप्रभात


सदा प्रसन्न रहना है तो
प्रशंसा सुनने की इच्छा का त्याग कर दो।
शुभ प्रभात


मालूम है ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं। पर ज़िंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी ज़रूरी हैं।
सुप्रभात


दर्द सबके एक है , मगर हौंसले सबके अलग अलग है।
कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष कर के निखर गया।


आँसू न होते तो, आंखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होते तो , ख़ुशी की कीमत न होती ,
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से ही
तो दुनिया में "ऊपर वाले " की ज़रुरत ही न होती।
सुप्रभात


" वक्त " कहता है
मैं फिर न आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता
तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा,
जीना है तो इस पल को जी ले,
"क्योंकि" मै किसी भी हाल में इस पल को,
अगले पल तक रोक न पाऊंगा।
सदा मुस्कुराते रहिये
सुप्रभात


जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है , उसकी वाणी कठोर ज़रूर होती है लेकिन वह कभी वह धोखा नहीं देता।
Good Morning


हमेशा याद रखिये,बेहतरीन दिनों के लिये बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ॥
चलते रहिए।
सुप्रभात,नमस्कार...


ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलना होगा।
कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलना होगा।


जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुँह फेर लेते है तो खुदा साथ देता है। शुभ प्रभात


उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है , जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम है , स्नेह और सम्मान है।
शुभ प्रभात


सीखना बंद तो जितना बंद।
हुनर है तो कद्र है। हौसले के तरकश में कोशिश का तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर जितने की उम्मीद रखो।
गुड मॉर्निंग


ये इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं ...खुद पे
हम तो अपनो के साथ होते है .. तो ही महक जाते हैं....


"न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे..!
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे...!!"

सवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया
जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है, तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है, इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
सुप्रभात
आपका दिन शुभ मंगलमय हो


ज़िंदगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं , कभी उफ़ तो कभी वाह होती है, ना बदलो कभी अपनी "SMILE" क्योंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है.


ज़िन्दगी छोटी नहीं होती लोग जीना ही देर से शुरू करते है।
जब तक रास्ते समझ में आते है ; तब तक लौटने का वक्त हो जाता है।
शुभ प्रभात


चेहरे के रंग देख कर दोस्त न बनाना दोस्तों , तन का कला चलेगा लेकिन मन का कला नहीं।
शुभ प्रभात


एक पल के लिए ही सही किसी और के चेहरे मुस्कान बन कर तो देखो दिल को सुकून मिलेगा।
शुभ प्रभात


अच्छा स्वाभाव वह खूबी है जो सदा के लिए सभी का प्रिय बना देती है !
कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादो में आ ही जाते हो।
इसलिए स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है।
शुभ प्रभात

Comments

Popular posts from this blog

BEST Advance Happy Birthday Wishes With Images In English

Muharram Mubarak 2020 : Best Muharram Wishes, Shayari, Quotes, Status, Messages and Images, Greetings, SMS, Pictures, Photos, Wallpapers, Share with your Friends on Facebook, Whatsapp

Happy Navaratri 2020 Wishes Images, Photos, Quotes, Messages, Wallpapers and Status for Facebook and Whatsapp